Friday, August 10, 2007

बस्तर की शान को लगा चूना ।

बस्तर को बारिश ने फिर इस साल धो डाला । बस्तर में बाढ़ राहत के लिये पिछ्ले साल करोड़ों रुपये का आवंटन सरकार ने किया था । पिछले साल की बाढ़ ने कई घरो में लाखो के व्यारे नारे कर दिये थे और कुछ लोगो को कंगाल बना दिया था ।
इस साल सरकार ने बाढ़ की पूर्व तैयारी कर रखी थी । पर इसने सारे की सारे मन्सुबे पर पानी डला दिया ।
बस्तर मे जोरो की बारिश ही नही हुई कि ताबाही ला सके । इससे कुछ चेहरे पर से मुस्कान ही खत्म हो गयी है । इस बारिश ने शायद कुछ कम लोगों को लखपति व करोड़पति बनाने का सोच रखा है । खैर क्या करे बाढ़ लाना हमारे हाथ मे तो नही है ना । तो जुगत लगायी जाये की अल्पवर्षा घोषित कर दिया जाये । १५ अगस्त तक बाढ़ आ गयी तो आ गयी नही तो सुखा की घोषणा तो तय है । बाढ़ से नही तो सूखे से रईस होने की कोशिश तो करी जा सकती है ।
पिछले बार हर विभाग को लाखो करोडों रुपये मिले थे, बाढ़ मे कुछ नही बहा पर उसकी मरमम्त के लिये तो कहीं पुनःनिर्माण की लिये पैसे की कमी नही थी । इस साल की कम बारिश ने ही उसकी पोल खोल दी । कुछ लोगों ने प्रर्दशन किया पर सब ठीक हो गया । चलता है भाई अब तो सूखे का इंतजार है।

No comments:

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा चिट्ठाजगत